नई दिल्ली। ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी के तीसरे सीक्वल को लेकर लगातार ख़बरें आ रही हैं। अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म में इस बार संजय दत्त के नजर आने की इस समय सुर्ख़ियों में है, जिसपर अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है।
संजय दत्त ने किया कन्फर्म
संजय दत्त हाल ही में एक इवेंट अटेंड करने पहुंचे। जहां उन्हें मीडिया ने स्पॉट किया। एक्टर ने मीडिया से बात की और फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में भी बताया। संजय ने कहा, ‘ये कमाल की फ्रेंचाइजी है और इसका हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं। फिरोज और मेरा रिश्ता भी बहुत पुराना है। अक्षय कुमार, संजय दत्त और परेश रावल संग काम करना शानदार अनुभव है।’
तोतला गैंग का बनेंगे हिस्सा
हेरी फेरी 3 को लेकर खबरें सामने आई थी कि ये फिल्म साल 2006 में आई फिर हेरा फेरी का सिक्वेल होगी। फिल्म में संजय दत्त विलेन रवि किशन के बड़े भाई का किरदार निभाएंगे और तोतला गैंग का एक अहम हिस्सा होंगे।
सुनील शेट्टी ने लिखा पोस्ट
कुछ दिनों पहले हेरा फेरी 3 को लेकर सुनील शेट्टी ने भी पुष्टि की थी। एक्टर ने लिंक्डइन पर पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी थी। एक्टर ने पोस्ट में कहा, ‘तो हेरा फेरी 3 आखिरकार बन रही है! परेशजी और अक्की के साथ सेट पर वापस आने के लिए तैयार हूं। सभी अच्छी चीजों की तरह, इसमें भी कुछ समय लगा, लेकिन आखिरकार इस सवाल का जवाब मिलना राहत की बात है!’