नई दिल्ली। बॉलीवुड किंग खान शाह रुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज होने के बाद से विवादों में घिरा हुआ है। दीपिका पादोकुण, शाह रुख खान और जॉन अब्राहम स्टारर यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें
अयोध्या के महंत का भड़काऊ बयान- उन सिनेमाघरों को फूंक दें जहां लगे ‘पठान’
भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की अपील ख़ारिज, भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ़
इस फिल्म के जरिए शाह रुख खान 4 साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। बेशर्म रंग गाने की कॉन्ट्रोवर्सी के बीच हाल ही में शाह रुख खान ने #AskSRK सेशन रखा, जिसमें किंग खान ने फैंस के हर सवालों का जवाब दिया।
इंफेक्शन से पीड़ित हैं शाह रुख खान
शाह रुख खान ने इस सेशन में पठान फिल्म से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। इसी सेशन के बीच जब एक यूजर ने उनसे पूछा कि उनका डाइट प्लान क्या है, डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल उन्हें इंफेक्शन हो गया है और वह केवल सादा खाना खा रहे हैं। शाह रुख के ट्वीट के बाद फैंस ने उनकी सेहत को लेकर बहुत चिंता जताई है।
फैंस ने जताई सेहत की चिंता
शाहरुख खान ने ट्विटर पर लिखा, ‘इंफेक्शन के कारण अभी थोड़ा सा अस्वस्थ हूं, इसलिए फिलहाल दाल चावल ही खा रहा हूं।’ इस ट्वीट के बाद कहीं सारे युवक ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई है।
एक ने लिखा, ‘सर इतनी सारी चीजें चल रही हैं फिलहाल, आपके इवेंट्स, शूट शेड्यूल, प्लीज अपना और अपनी डाइट का ध्यान रखें और साथ ही उचित आराम भी लें। एक अन्य यूजर ने लिखा कि शाह रुख आप अपना ध्यान रखिए और जल्दी ही ठीक हो जाइए।
7 राज्यों में ‘पठान’ का विरोध
‘पठान’ के ‘बेशर्म रंग’ गाने का यूपी, छत्तीसगढ़, गुजरात, एमपी, बिहार और महाराष्ट्र सहित सात राज्यों में जमकर विरोध हो रहा है। जबकि बिहार के मुजफ्फरपुर में शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण समेत अन्य लोगों पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और अश्लीलता बनाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
सोशल मीडिया पर भी ‘पठान’ का जमकर विरोध हो रहा है। फिल्म को आड़े हाथ लेते हुए लोग बॉलीवुड को ही बॉयकॉट करने की मांग कर रहे है। ट्विटर पर कई ट्रेंड्स के बीच #BoycottbollywoodCompletely ट्रेंड हो रहा है।
Shah Rukh Khan is suffering from infection, Shah Rukh Khan ill, Shah Rukh Khan ill now, Shah Rukh Khan latest news, Shah Rukh Khan news,