‘बिग बॉस 13’ फेम और पंजाब इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस शहनाज गिल रिएलिटी शो के बाद सुर्ख़ियों में बनी रहती है। शो में शहनाज अपने बोलने के अंदाज के साथ एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला संग नजदीकियों के लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। एक्टिंग के अलावा शहनाज सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तसवीरें शेयर किया करती है। हाल ही में शहनाज एक बार फिर जाने माने सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानीके संग अपने एक फोटोशूट को लेकर चर्चा में आ गई हैं।
एक्ट्रेस शहनाज गिल ने हाल ही में डब्बू रतनानी के लिए के डेब्यू किया है। एक्ट्रेस के फोटोशूट की कई खूबसूरत तस्वीरें डब्बू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इन तस्वीरो में शहनाज ऑल ब्लैक लुक में दिख रही हैं। उन्होंने डीप नेक का ब्लैक ब्लेजर कैरी किया। वहीं अगर शहनाज के हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्हों अपने बालों को मिडिल पार्टेड हेयर स्टाइल लुक दिश है। साथ ही उनका पूरा मेकअप स्मोकी है जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है। बता दें कि पहली बार शहनाज ने डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए शूट किया है। शहनाज गिल की फोटोशूट की तस्वीरें चर्चा में बनी हुई हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में खबर आई है कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की एक शॉर्ट फिल्म आने वाली हैं। दरअसल, वूट अब ‘बिग बॉस 13’ में दोनों की जर्नी की पर 1 घंटे की फिल्म बनाकर रिलीज करने जा रहा है। वहीं ये भी खबर है कि सिद्धार्थ और शहनाज इस वर्जन को होस्अ करेंगे। वूट ने ट्वीट किया है, ‘हाय कसम लगे, हम तो बहुत एक्साइटेड हैं। आपके साथ धमाकेदार खबर शेयर करने को लेकर, क्या आप गेस कर सकते हैं कि हम इन दोनों के साथ क्या करने वाले हैं। हम जल्द बड़ा खुलासा करने वाले हैं।’ इस खबर के सामने आते ही फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।