मुंबई। टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के मौत मामले में शीजान खान की जमानत याचिका पर आज शनिवार को मुंबई की वसई कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस को सुना। हालांकि ये बहस पूरी न हो सकी। इसके चलते कोर्ट ने अगली तारीख 9 जनवरी तय की है।
अब दो दिन बाद फिर इस मामले पर दोनों पक्षों की सुनवाई होगी और तब कोर्ट का फैसला आएगा कि शीजान को जेल मिलेगी या बेल। इससे पहले 31 दिसंबर को शीजान की न्यायिक हिरासत कोर्ट ने 14 दिन के लिए 13 जनवरी तक बढ़ा दी। फिलहाल शीजान खान जेल में हैं।
हमें कानून पर पूरा भरोसा है
बता दें कि तुनिषा के को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। कोर्ट में शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि उनके मुवक्किल निर्दोष हैं। शीजान और उनका परिवार पुलिस की अक्षमता के कारण पीड़ित हैं।
शैलेंद्र मिश्रा ने कहा, ‘हम यही कहना चाहते हैं कि सच्चाई और न्याय की जीत होगी। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मैं दोहराता हूं कि शीजान मोहम्मद खान निर्दोष हैं और पुलिस की अक्षमता के कारण वह और उनका परिवार पीड़ित है। उन्होंने गिरफ्तारी की शक्ति का दुरुपयोग किया है।’
पुलिस ने जब्त किया ‘सीक्रेट गर्लफ्रेंड’ का फोन
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने शीजान और उनकी ‘सीक्रेट गर्लफ्रेंड’ की चैट को वापस पा लिया है। ये चैट शीजान ने अपने मोबाइल फोन से डिलीट कर दिए थे। वालिव पुलिस ने बीते दिनों शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड के फोन को जब्त किया था, ताकि डिलीट किए गए चैट्स को वापस पाया जा सके। यह भी पता चला कि शीजान कई और दूसरी लड़कियों से भी बात करता था।
शीजान को मैसेज करती रही तुनिषा, पर नहीं मिला जवाब
एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘जांच के दौरान आरोपी के मोबाइल पर कई अहम चैट मिली हैं, जिसमें खुलासा हुआ है कि आरोपी ने ब्रेकअप के बाद तुनिषा से दूरी बनाना शुरू कर दिया था। तुनिषा उसे बार-बार मैसेज करती थी, लेकिन आरोपी ने उसका जवाब न देकर टाल देता था।’
Sheezan Khan bail, Sheezan Khan bail plea, Sheezan Khan, Sheezan Khan Tunisha sharma,