नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर–म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल ने अपनी शादी टूटने की आधिकारिक पुष्टि सोशल मीडिया पर कर दी है। दोनों ने ब्रेकअप की वजह का खुलासा नहीं किया है, जबकि सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से फैल रहे चीटिंग संबंधी दावों की पुष्टि रिपब्लिक भारत नहीं करता। इस बीच पलाश मुच्छल ने एक बयान जारी करते हुए अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो, पोस्ट भी हटाने शुरू
रिश्ता खत्म होने की घोषणा के बाद स्मृति और पलाश ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इसके साथ ही दोनों ने अपने-अपने अकाउंट्स से एक-दूसरे के साथ की लगभग सभी तस्वीरें और वीडियो हटाने शुरू कर दिए हैं। पहले भी, जब 23 नवंबर को उनकी शादी टलने की खबर सामने आई थी, तब मंधाना ने प्री-वेडिंग फंक्शन से जुड़े लगभग सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे। अब ब्रेकअप की आधिकारिक पुष्टि के बाद दोनों पुरानी यादों को सोशल मीडिया से हटाने में लगे हुए हैं। हालांकि कुछ पोस्ट अभी भी बचे हैं, जिन पर फैंस कमेंट कर इन्हें भी हटाने की सलाह दे रहे हैं।
फैंस कर रहे समर्थन, दे रहे हिम्मत
स्मृति मंधाना के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उनका हौसला बढ़ा रहे हैं और उन्हें मूव ऑन करने की सलाह दे रहे हैं। उनकी प्रोफाइल पर पलाश के साथ बची रह गई तस्वीरों पर कई यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं कि आगे बढ़ने के लिए उन्हें ये पोस्ट भी डिलीट कर देनी चाहिए। उधर पलाश मुच्छल ने भी अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से स्मृति से जुड़े कई पोस्ट हटाए हैं, जिनमें उनका प्रपोज़ल वीडियो भी शामिल है। हालांकि कुछ पुराने पोस्ट अभी भी उनकी प्रोफाइल पर मौजूद हैं, जिन्हें हटाने की मांग नेटिज़न्स कर रहे हैं। स्मृति और पलाश का रिश्ता टूटने की पुष्टि के बाद सोशल मीडिया पर इस हाई-प्रोफाइल ब्रेकअप को लेकर चर्चाएं तेज हैं, वहीं दोनों ने अब तक किसी भी आरोप पर सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी है।