मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र देओल को बुधवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिल गई। वह अब घर पर डॉक्टरों की निगरानी में आराम कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरें फैलने लगीं, जिससे देओल परिवार और फैंस बेहद नाराज हैं।
सनी देओल का कैमरे के सामने फूटा गुस्सा
गुरुवार की सुबह सनी देओल को जुहू स्थित अपने घर से बाहर निकलते देखा गया, जहां पहले से मौजूद पैपराज़ी ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया। पहले तो सनी ने मीडिया के सामने हाथ जोड़कर अभिवादन किया, लेकिन इसके तुरंत बाद उन्होंने निधन की अफवाहें फैलाने वालों पर कड़ा गुस्सा जाहिर किया।
सनी देओल ने कहा-“घर पर तुम्हारा परिवार, माता-पिता और बच्चे हैं, और तुम ऐसे वीडियो बना रहे हो जैसे कि तुम बेवकूफ हो। शर्म नहीं आती?” उनके चेहरे के हावभाव से साफ झलक रहा था कि वे पिता से जुड़ी झूठी खबरों से बेहद आहत हैं। किसी भी बेटे के लिए ऐसी अफवाहें सुनना पीड़ादायक होता है, और सनी का गुस्सा उसी दर्द का इज़हार था।
हेमा मालिनी ने भी मीडिया पर जताया रोष
इससे पहले धर्मेंद्र की पत्नी और सांसद हेमा मालिनी ने भी सोशल मीडिया पर मीडिया हाउसेज़ और चैनलों की गैरजिम्मेदाराना रिपोर्टिंग पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने प्लेटफॉर्म ‘एक्स (पूर्व में ट्विटर)’ पर लिखा- “जो कुछ हो रहा है, वह अक्षम्य है! जिम्मेदार चैनल किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं जो इलाज के बाद बेहतर हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है। कृपया परिवार और उनकी निजता का सम्मान करें।”