मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) ने खुद पर दर्ज एक एफआईआर को रद्द कराने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। एक्ट्रेस ने केरल हाई कोर्ट का रुख किया है। सनी पर स्टेट पुलिस की क्राइम ब्रांच विंग ने चार वर्ष पहले एफआईआर दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें
Jacqueline Fernandez को राहत, पटियाला हाउस कोर्ट से मिली जमानत
इंसानियत शर्मसार, लड़कों ने कुत्ते को फांसी लगाकर मारा, वीडियो वायरल
रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी लियोनी पर आरोप है कि केरल के कोझिकोड में एक स्टेज परफॉर्मेंस के लिए हुए कॉन्ट्रैक्ट का उन्होंने उल्लंघन किया। इसी सिलसिले में सनी ने दर्ज एफआईआर को रद्द किए जाने की मांग की है।
आरोपों को किया खारिज
अपनी याचिका में सनी लियोनी ने खुद पर, अपने पति डेनियल वेबर और कर्मचारी के ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने दावा किया है कि वह किसी भी किस्म के अपराध में लिप्त नहीं थे। सनी लियोनी का कहना है कि उन्हें एक परेशानी में डाल दिया गया है। सनी के मुताबिक उन्हें इस मुकदमे की लंबी प्रक्रिया के दौरान काफी नुकसान हुआ है, जबकि उनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं।
चल रही जांच
रिपोर्ट्स के मुताबिक क्राइम ब्रांच उस मामले की जांच कर रही है, जो एर्नाकुलम जिले में शियास कुंन्हु मोहम्मद नाम के शख्स की शिकायत पर दर्ज किया गया। शो के कॉर्डिनेटर शियास ने अपनी शिकायत में कहा कि सनी ने स्टेज पर परफॉर्मेंस के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए। इसके लिए उन्होंने 39 लाख रुपये लिए मगर सनी लियोनी व अन्य लोग कार्यक्रम में नहीं आए और न ही रकम वापस की।
इस मामले में सनी लियोनी के अलावा उनके पति डेनियल वेबर और सनी की कंपनी के कर्मचारी सुनील रजनी दूसरे और तीसरे आरोपी हैं। उन्होंने भी एफआईआर रद्द किए जाने की मांग की है।
Sunny Leone, FIR on Sunny Leone, Sunny Leone FIR news, Sunny Leone FIR latest news,