नई दिल्ली। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ साल 2024 की मच अवेटेड फिल्म है। टीजर रिलीज से ही दर्शक फिल्म की राह देख रहे हैं। हाल ही ‘फाइटर’ का टीजर जारी किया था, जिसने फैंस को और बेकरार कर दिया। ‘फाइटर’ के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज के लिए बेहद खास दिन चुना है। आज मकर संक्रांति पर फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।
कैसा है फिल्म का ट्रेलर ?
‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ के रोल में हैं। ‘फाइटर’ की कहानी भारतीय वायु सेना के इर्द- गिर्द बुनी गई है। फिल्म का ट्रेलर सांस रोक देने वाले एरियल एक्शन के साथ देशभक्ति के जज्बे से भरपूर है। फिल्म में दर्दनाक पुलवामा अटैक को भी दिखाया गया है। यही फिल्म का टर्निंग प्वाइट है।
यहां देखें ट्रेलर
दमदार है अनिल कपूर का किरदार
फिल्म ‘फाइटर’ के ट्रेलर में ऋतिक रोशन के साथ-साथ दीपिका पादुकोण भी हैरतअंगेज एरियल एक्शन करते हुए नजर आ रही है। इसके अलावा अनिल कपूर भी फिल्म का हिस्सा हैं। एक्टर कमांडिंग ऑफिसर राकेश जय सिंह का किरदार अदा कर रहे हैं।
फिल्म की स्टार कास्ट
स्टार कास्ट की बात करें तो ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के अलावा अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर, आकर्ष अलग और संजीदा शेख भी अहम किरदारों में शामिल हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म ?
‘फाइटर’ का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। वहीं, प्रोडक्शन वायकॉम 18 स्टूडियोज के बैनर तले किया गया है। फिल्म के अब तक तीन गाने रिलीज किए जा चुके हैं। इनमें हीर आसमानी, कुछ इश्क जैसा और शेर खुल गए शामिल है। 25 जनवरी को ‘फाइटर’ थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।