नई दिल्ली। केरल में लड़कियों के धर्मांतरण, उन पर ज्यादती और फिर ISIS जैसे आतंकी संगठन की कहानी पर बनी ‘द केरल स्टोरी’ की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। 9वें दिन, शनिवार को ‘द केरल स्टोरी’ ने बड़ा रिकॉर्ड कायम करते हुए 100 करोड़ के क्लब में शानदार एंट्री की।
सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई 100 करोड़ के पार जाने के साथ ही ये ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को जहां इस फिल्म ने 11.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था तो अब 9वें दिन इसकी कमाई बढ़कर 19 करोड़ रुपये हो गई है।
अदा शर्मा की इस फिल्म ने 9 दिनों में कुल 108 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई में 30-40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
150 करोड़ के क्लब में होगी शामिल?
विपुल शाह की ‘द केरल स्टोरी’ जिस रफ्तार से कमाई कर रही है, उसे देखते हुए तो कोई शक नहीं है कि ये आने वाले हफ्ते में 150 करोड़ का आंकड़ा भी छू सकती है। बता दें ‘द केरल स्टोरी’ की तरह पिछले साल अनुपम खेर की ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने भी धूम मचा दी थी, जिसका लाइफटाइम बिजनेस 246 करोड़ रुपये रहा था। इस आंकड़े को बीट करना ‘द केरल स्टोरी’ के लिए मुश्किल लग रहा है।