नई दिल्ली। ठग सुकेश चंद्रशेखर से संबंधों को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस लगतार सुर्खियों में हैं। जून माह में समन आने के बाद जैकलीन जब अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने ईडी हेडक्वार्टर गई थीं उस समय दोनों की कई प्राइवेट फोटोज सोशल मीडिया पर लीक हो गईं। इसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आईं।
इस बीच एक नई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश ने सबसे पहले जैकलीन से साल 2021 में बात की थी जब वह तिहाड़ जेल में था। शुरू में जैकलीन ने सुकेश द्वारा भेजे गए मैसेज के जवाब नहीं दिए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद सुकेश ने एक्ट्रेस के हेयर ड्रेसर के जरिए कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की। अपने इंट्रोडक्शन में सुकेश ने बताया कि वह टीवी नेटवर्क और एक जूलरी ब्रांड का मालिक है। उसने यह भी कहा था कि वह गृह मंत्री अमित शाह के भी करीब है।
जैकलीन को नहीं पता थी सुकेश की सच्चाई
रिपोर्ट के मुताबिक जैकलीन से जब सवाल किए गए थे तब एक्ट्रेस ने इन्वेस्टिगेटर्स को बताया कि उन्हें नहीं पता था कि सुकेश के ऊपर 200 करोड़ रूपए का मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है और वह जेल से उन्हें कॉन्टैक्ट करता है। जैकलीन ने यह भी कहा कि अब उन्हें समझ आया कि क्यों वह उनसे मिलने से कतराता था।
जेल में बनाया था ऑफिस जैसा स्पेस
जैकलीन का दावा है कि वह सुकेश से सिर्फ 2 बार मिली हैं जब वह पेरोल पर जेल से बाहर आया था। एक मीटिंग चेन्नई में हुई थी। जब भी जैकलीन मिलने के लिए कहती थी सुकेश कहता था कि कोविड की वजह से वह फंसा है। इसके बाद दूसरी कोविड वेव के दौरान दोनों मिले। जैकलीन ने बताया कि सुकेश ने जेल में एक ऑफिस स्पेस बनाया था और वहीं से वह वीडियो कॉल करता था।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि जैकलीन ने एक बार सुकेश को लेकर खबर पढ़ी थी और जब सुकेश से इस बारे में पूछा था तो उसने कहा था कि उसे गलत केस में फंसाया है। बता दें कि इससे पहले सुकेश ने मीडिया से कहा कि जैकलीन उन्हें डेट कर रही थी। हालांकि एक्ट्रेस की टीम ने इस खबर को गलत बताया था।