मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान दिवाली पर स्पाई यूनिवर्स की तगड़ी फिल्म ‘टाइगर 3’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में एक बार फिर जोया उर्फ कटरीना कैफ उनका साथ देंगी। फिल्म में विलन इमरान हाशमी हैं जो सलमान खान के साथ दो-दो हाथ करने वाले हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े आना शुरू हो गए हैं।
‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग के पहले दिन कई रिकॉर्ड्स बना सकती है। चलिए बताते हैं पहले दिन ‘टाइगर 3’ कितना कलेक्शन कर सकती है। सलमान खान एक बार फिर नया एक्सपेरिमेंट करने जा रहे हैं। आजतक ऐसा कभी नहीं हुआ है कि दिवाली वाले दिन ही कोई फिल्म रिलीज हो। एक दिन आगे या एक दिन पीछे फिल्में जरूर रिलीज हुई हैं। ‘टाइगर 3’ ठीक दिवाली के दिन 12 नवंबर 2023 को दस्तक दे रही है। अब देखना ये होगा कि इतने बड़े त्योहार और सेलिब्रेशन के दिन लोग कैसा प्यार इसे देते हैं।
पहले दिन की एडवांस बुकिंग
5 नवंबर से ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी। कुछ ही घंटे में फास्ट फीलिंग मोड पर टिकटें बिकना शुरू हो गई। अब तक तीन दिन के अंदर फिल्म की एडवांस बुकिंग 8 करोड़ के पार जा चुकी है। 2 लाख 88 हजार 515 टिकटें बुक हो चुकी हैं। इस हिसाब से 8 करोड़ का कलेक्शन मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म प्री-रिलीज में ही कर चुकी है।
किस शहर में कैसा रिस्पॉन्स
रिपोर्ट के मुताबिक, अविनाश राठौड़ उर्फ टाइगर के एक्शन को देखने के लिए महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल से दिल्ली में तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इन तीनों राज्यों में 1 करोड़ के प्लस की कमाई ‘टाइगर 3’ की रही है। वहीं गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना से लेकर यूपी तक 50 लाख रुपये से अधिक का बिजनेस फिल्म कर चुकी है।