मुंबई। टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत केस में पुलिस ने उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान की मुसीबत कम होती नजर नहीं आ रही है। उनकी पुलिस कस्टडी को लेकर वसई कोर्ट का फैसला आ चुका है। अदालत ने 2 दिन के लिए उनकी हिरासत को बढ़ाने का फैसला दिया है। पुलिस ने शीजान की 3 दिन की रिमांड कोर्ट से मांग की थी।
यह भी पढ़ें
तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में लव जिहाद का कोई एंगल नहीं: पुलिस
ओबीसी आरक्षण पर सीएम योगी का बयान, कहा- पिछड़ों का हक दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे
आज बुधवार 28 दिसंबर को शीजान की पुलिस कस्टडी खत्म हो रही थी। पुलिस ने शीजान से तुनिषा केस में ब्रेकअप व रिलेशनशिप समेत तमाम अहम सवालों पर पूछताछ की है। अब तक इस मामले में पुलिस कुल 18 लोगों को इंट्रोगेट कर चुकी है। बता दें तुनिषा शर्मा की मां ने शीजान पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। वह शीजान को सख्त सजा दिलवाने की मांग कर रही हैं।
कब हुआ था शीजान-तुनिषा का ब्रेकअप
तुनिषा शर्मा और शीजान खान के बीच ब्रेकअप करीब 1 महीने पहले हो चुका था, लेकिन सेट पर सब कुछ नार्मल रहता था। बता दें कि मुंबई में एक टीवी शो के सेट पर बीते 24 दिसंबर शनिवार शाम को 20 वर्षीय अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा की मौत के बाद उनकी मां ने एक्ट्रेस के को-स्टार शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें पुलिस ने अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया था।
Tunisha Sharma Death Case, Tunisha Sharma Death Case latest news, Tunisha Sharma Death Case news,