मुंबई। बॉलीवुड के पावर कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर खुशियों ने दस्तक दी है। एक्ट्रेस ने शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को एक बेटे को जन्म दिया है। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इस खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया।
पोस्ट में कपल ने लिखा, “हमारी खुशियों की सौगात आ गई है। अपार कृतज्ञता के साथ हम अपने नन्हे मेहमान का स्वागत करते हैं। कैटरीना और विक्की।”
कटरीना और विक्की की जोड़ी हमेशा से ही फैंस की फेवरेट रही है। दोनों ने अपने रिश्ते को लंबे समय तक निजी रखा था और 2021 में परिवार और करीबियों की मौजूदगी में शादी रचाई थी।
सितंबर 2025 में इस कपल ने अपने पहले बच्चे के आने की घोषणा की थी। उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट में लिखा था कि वे “अपने जीवन के सबसे खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं।” अब बेटे के जन्म के साथ उनकी जिंदगी में नई खुशियां जुड़ गई हैं। फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर लगातार इस जोड़ी को बधाइयां दे रहे हैं।