मुंबई। विकी कौशल की बहुचर्चित फिल्म इम्मोर्टल अश्वत्थामा (Immortal Ashwatthama) अपने अनाउंसमेंट के बाद से ही कई वजहों से सुर्खियों में रह चुकी है। मूवी के बंद होने से लेकर इसकी लीड एक्ट्रेस सारा अली खान के रिप्लेस होने तक की खबरें आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें
कन्नड़ फिल्म कांतारा ने रचा इतिहास, US बॉक्स ऑफिस पर भी बंपर कमाई
कल से प्रारंभ है लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा, जाने शुभ मुहूर्त
सारा की जगह मूवी में सामंथा प्रभु के होने की खबर के बाद अब वजह सामने आई है कि ऐसा क्यों किया गया? रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म में कई बदलाव किए गए थे जिसके चलते सारा फिल्म में फिट नहीं बैठ रही थीं।
इस वजह से सारा हुईं बाहर
सारा अली खान विकी कौशल की शादी के वक्त उनके साथ कई बार देखी गईं। दोनों साथ में इम्मोर्टल अश्वत्थामा फिल्म में नजर आने वाले थे। कुछ वक्त पहले खबर आई कि फिल्म से सारा अली खान को बाहर कर दिया गया। उनकी जगह सामंथा प्रभु ने ले ली है।
सारा फिल्म से क्यों बाहर हुईं, इसका पता नहीं चल पाया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में मेकर्स को यंग एक्ट्रेस की जरूरत थी। उस वक्त सारा को ले लिया गया। बाद में जब बदलाव हुए और डेट्स की प्रॉब्लम भी आ गई, इसके बाद सारा को फिल्म छोड़नी पड़ी।
विकी के फैन्स को फिल्म का इंतजार
फिल्म की स्क्रिप्ट के हिसाब से अब बड़ी एक्ट्रेस की जरूरत है। इसलिए मूवी में सामंथा प्रभु को लिया गया है। हालांकि मेकर्स की तरफ से सामंथा का नाम कन्फर्म नहीं है लेकिन लंबे वक्त से उनके नाम पर चर्चा है। विकी ने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। उनकी बॉडी बिल्डिंग की तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं। उनके फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Immortal Ashwatthama, Movie Immortal Ashwatthama, Immortal Ashwatthama news,