मुंबई। 19 सितंबर को मशहूर गायक जुबिन गर्ग के अचानक निधन की खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया। खासकर असम में उनके प्रशंसकों के लिए यह गहरा सदमा साबित हुआ। शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उनकी मौत सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई और उन्होंने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। हालांकि, बाद में उनकी पत्नी गरिमा सैकिया ने इन अफवाहों को गलत बताया और वास्तविक कारण साझा किया।
गरिमा के अनुसार, जुबिन अपने दोस्तों और बैंड के कुछ सदस्यों के साथ सिंगापुर के एक आइलैंड पर घूमने गए थे। ड्रमर शेखर और सिद्धार्थ भी उनके साथ थे। सभी लोग लाइफ जैकेट पहनकर पानी में उतरे और सुरक्षित वापस याच पर लौट आए। लेकिन इसके बाद जुबिन दोबारा पानी में गए और अचानक उन्हें दौरा पड़ गया। यही उनकी मौत की असली वजह बनी।
गरिमा ने बताया कि जुबिन को पहले भी कई बार दौरे आ चुके थे, लेकिन हर बार समय रहते स्थिति संभाल ली जाती थी। इस बार किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। दोस्तों ने तुरंत उन्हें सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां करीब दो घंटे तक आईसीयू में उनका इलाज चला, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
जुबिन गर्ग असम ही नहीं, पूरे उत्तर-पूर्व भारत और देशभर में बेहद लोकप्रिय थे। वे उच्च आय वाले गायकों में गिने जाते थे और अपनी अनोखी आवाज से लाखों श्रोताओं के दिलों पर राज करते थे। उन्होंने हिंदी, असमिया, बंगाली और नेपाली समेत 40 से अधिक भाषाओं में गाने गाए। उनका नाम सिर्फ सुपरहिट गानों से नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक आइकन के रूप में भी लिया जाता था।