नई दिल्ली। भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर तीसरी बार टूर्नामेंट में जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया। लेकिन इस जीत के बाद का घटनाक्रम क्रिकेट जगत के लिए चौंकाने वाला रहा। भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। नकवी पाकिस्तान सरकार में गृह मंत्री भी हैं और अपने भारत-विरोधी बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। विवाद की वजह से ट्रॉफी प्रेजेंटेशन अधूरा रह गया और नकवी बिना ट्रॉफी दिए ही मैदान से बाहर चले गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव के करियर में यह पहला मौका था जब खिताब जीतने के बावजूद टीम को ट्रॉफी नहीं मिली।
“खिताब मिला, यही असली जीत है”
मैच के बाद सूर्यकुमार ने कहा, “मैंने खेलना और देखना शुरू करने के बाद कभी ऐसा नहीं देखा कि विजेता टीम को ट्रॉफी ही न दी जाए। हमने सातों मैच खेलकर मेहनत से यह टूर्नामेंट जीता है। हमें ट्रॉफी मिलनी चाहिए थी, लेकिन अगर नहीं मिली तो भी कोई ग़म नहीं। मेरे लिए असली ट्रॉफी मेरे 14 साथी खिलाड़ी और हमारा सपोर्ट स्टाफ हैं। यही यादें हमेशा साथ रहेंगी।”
सोशल मीडिया पर चुटकी
सोशल मीडिया पर सूर्या और तिलक वर्मा की एक एआई-जनरेटेड तस्वीर वायरल हुई जिसमें वे एशिया कप ट्रॉफी थामे दिखाई दे रहे हैं। इस पर सूर्या ने मजाकिया अंदाज में कहा, “आपने ट्रॉफी नहीं देखी? हमने तो ले ली। अभिषेक और शुभमन पहले ही ट्रॉफी के साथ फोटो पोस्ट कर चुके हैं। वो तस्वीर ही हमारी जीत का सबूत है।”
एक पाकिस्तानी पत्रकार ने आरोप लगाया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही एसीसी को मेल कर दिया था कि खिलाड़ी नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे। इस पर सूर्या ने शांत अंदाज में जवाब दिया, “मुझे किसी मेल की जानकारी नहीं है। यह फैसला हमने मैदान पर ही लिया। हमें किसी ने निर्देश नहीं दिया। और आप ही बताइए—जो टीम टूर्नामेंट जीतती है, क्या वह ट्रॉफी की हकदार नहीं होती?”
पूरा घटनाक्रम बयान करते हुए सूर्या ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “रिंकू सिंह ने चौका लगाया, भारत ने एशिया कप जीता। फिर हमने जश्न मनाया। बीच में देखा कि चैंपियन का बोर्ड आया और चला गया। यह भी देख लिया। जिंदगी में सब कुछ होता है, यही खेल का हिस्सा है।”