नई दिल्ली। 26 दिसंबर से भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने जा रहा है। दो मैचों की सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है। विराट कोहली मैच से पहले टीम में शामिल हो गए हैं।
सीरीज के बीच लौटे कोहली
दरअसल, कोहली 20 दिसंबर को प्रिटोरिया में प्रैक्टिस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऐसा कहा जा रहा था कि पारिवारिक इमरजेंसी के कारण वह अचानक भारत लौट आए और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से टीम में वापसी करेंगे।
क्या बोले BCCI के अधिकारी
कहा जा रहा है कि BCCI और भारतीय टीम मैनेजमेंट को इस बारे में पहले से पता था कि कोहली 20 से 22 दिसंबर तक टीम के साथ मौजूद नहीं रहेंगे। BCCI के एक प्रमुख अधिकारी ने बताया कि विराट कोहली इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
पहले से थी टीम मैनेजमेंट को जानकारी
टीम मैनेजमेंट को इस बार में पहले से जानकारी थी। इस कोई ऐसी बात नहीं थी, जो एकदम से हुई पारिवारिक इमरजेंसी के कारण हुई। अधिकारी ने आगे बताया कि जिस खिलाड़ी की बात हो रही है उसका नाम विराट कोहली है। ऐसी चीजों वह काफी प्लेनड हैं। कोहली ने अपनी लंदन यात्रा के बारे में पहले से मैनेजमेंट को बताया था और यह पहले से प्लान की गई थी।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम दो मैचों की सीरीज से पहले 24 दिसंबर को सुबह प्रैक्टिस मैच और 25 दिसंबर की दोपहर को प्रैक्टिस सेशन होगा। इस दौरान मोहम्मद शमी, ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ मौजूद नहीं होंगे। केएस भरत और अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में जगह दी गई है। भारत इस सीरीज के साथ 31 सालों का सूखा करने की कोशिश करेगी।