भारत ने महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक जीत में हर खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन रहा| शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने टीम को जीत की राह पर आगे बढ़ाया।
फाइनल मुकाबले में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने 34 रनों की अहम पारी खेली और टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के सम्मान में पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें डीएसपी (Deputy Superintendent of Police) के पद पर नियुक्त किया है।
कोलकाता में आयोजित एक विशेष समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं ऋचा घोष को डीएसपी पद का नियुक्ति पत्र सौंपा। इस मौके पर भारतीय पुरुष टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी उपस्थित थे, जिन्होंने ऋचा के प्रदर्शन की सराहना की।
सरकार द्वारा उन्हें “बंग भूषण (Banga Bhusan)” सम्मान से भी नवाजा गया। इसके साथ ही बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) की ओर से ऋचा को 34 लाख रुपये, गोल्डन बैट, गोल्डन बॉल, और सोने की चेन भेंट की गई।
ऋचा घोष की इस उपलब्धि ने न केवल राज्य बल्कि पूरे देश को गर्व महसूस कराया है। उनकी यह सफलता भारतीय महिला क्रिकेट के स्वर्णिम अध्यायों में दर्ज हो गई है।