लखनऊ। उप्र ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय वर्तमान में मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उन पर दुष्कर्म के प्रयास और धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ है। हालांकि यह मुकदमा राजस्थान में दर्ज हुआ है लेकिन घटना लखनऊ में होने के कारण इसको यहां ट्रांसफर कर दिया गया है। मुकदमा बरेली की रहने वाली एसएसबी में तैनात महिला सिपाही ने दर्ज कराया है।
बरेली की रहने वाली पीड़िता हैंडबॉल की राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी है और 2017 से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में सिपाही के पद पर तैनात हैं। इस वक्त राजस्थान में एसएसबी में पोस्टेड है। पीड़िता के मुताबिक, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के सचिव आनंदेश्वर पांडे ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था और उसका कॅरिअर बर्बाद करने की धमकी भी दी।
महिला खिलाड़ी के मुताबिक आनंदेश्वर लखनऊ के निरालानगर के रहने वाले है। जब वह 12 मार्च को ट्रॉयल के लिए लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंची तो आनंदेश्वर पांडेय ने खुद को यूपी हैंडबॉल संघ का सचिव बताया।
मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि कोच ने उसका चयन करने के लिए मना किया है, लेकिन वे सब देख लेंगे। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर दिया। कहा बात कर लिया करो। इसके बाद महिला खिलाड़ी का चयन प्रशिक्षण कैंप में कर दिया गया। जिसका धन्यवाद खिलाड़ी ने आनंदेश्वर को व्हाट्सएप पर दिया। प्रशिक्षण पूरा किया। उनसे बाचतीत भी होने लगी थी।
महिला खिलाड़ी के मुताबिक अंतिम चयन के समय 26 मार्च को होना था। उसी दिन कोच ने कहा कि आनंदेश्वर पांडेय के आफिस जाकर मिल लो। उनके कहने पर खिलाड़ी कार्यालय पहुंची। आनंदेश्वर मौजूद थे।
उन्होंने सामने वाले भवन में बुलाया। जहां वह खुद रहते थे। जब वह अंदर गई तो वहां शराब की बोतलें टेबल पर रखी थी। वापस जाने केलिए मुड़ी तो पीछे आनंदेश्वर आ गये। उन्होंने दरवाजा बंद कर लिया। दुष्कर्म का प्रयास किया।
आनंदेश्वर ने महिला खिलाड़ी से कहा कि बहुत सी लड़कियों को इंटरनेशनल बना दिया है। मैं तुम्हे भी इंटरनेशनल बना दूंगा। तुम्हें मेरे साथ दो साल शारीरिक संबंध बनाने होंगे। विरोध करने पर जबरदस्ती शुरू कर दी। मेरी जर्सी में हाथ डाल दिया। महिला खिलाड़ी ने खुद को बचाने का प्रयास किया।
इस दौरान जर्सी फट गई। किसी तरह खुद को उसके चंगुल से छुड़ाया। बचने के लिए पिता के उम्र के होने की दुहाई दी। इस पर आनंदेश्वर ने धमकी दी कि अभी तुम मेरी ताकत नहीं जानती। तुम्हारा सारा खेल कॅरिअर बर्बाद कर दूंगा। तुम कहीं से खेल नहीं पाओगी।