नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में कल 31 अगस्त को भारत का मुकाबला टूर्नामेंट की नवोदित टीम हांग कांग से है। कल का यह मुकाबला कप्तान रोहित शर्मा के लिए एक नए रिकॉर्ड को बनाने वाला साबित हो सकता है।
दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अभी तक 36 मुकाबले खेले हैं जिसमें 30 बार जीत दर्ज की है जबकि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 50 में से 30 मुकाबले जीते थे। अब अगर रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में कल का मैच जीत लेते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे।
एशिया कप 2022 में भारत ने अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत के साथ किया। चिर-प्रतिद्वंदी टीम को हराने के बाद टीम इंडिया का अगला मैच हांग कांग के खिलाफ 31 अगस्त बुधवार को है। इस मैच को जीतकर भारत सुपर 4 में अपनी जगह पक्की करेगा।