दुबई। एशिया कप 2025 का रोमांचक फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। लीग चरण में लगातार जीत दर्ज करने वाली भारत टीम के फैंस उत्साहित हैं, जबकि पाकिस्तान की टीम कड़ी मेहनत करके फाइनल में पहुँची है।भारत ने पिछले 7 मुकाबलों में पाकिस्तान को हराया है, जिसमें साल 2022 का टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है। भारत की टीम में वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों मौजूद हैं, वहीं पाकिस्तान के प्रदर्शन में कुछ कमी नजर आई है।
संभावित प्लेइंग 11
भारत
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान
साहिबजादा फरहान, फखर जमां, हस्सन नवाज, सलमान अली आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हारिस रउफ, अबरार अहमद
लाइव स्ट्रीमिंग
फाइनल मैच सोनी लिव, फैनकोड और जियो टीवी ऐप पर सब्सक्रिप्शन के साथ लाइव देखा जा सकता है ।