दुबई। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे एशिया कप 2025 के खिताबी मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस अहम मैच में भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए हैं।
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण फाइनल में नहीं खेल रहे हैं, वहीं हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है। उनकी जगह टीम में जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह और शिवम दुबे को शामिल किया गया है।
दूसरी ओर, पाकिस्तान ने अपनी पिछली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और वही संयोजन लेकर मैदान पर उतरा है।
एशिया कप 1984 से हो रहा है और भारतीय टीम 11वीं बार फाइनल खेलने जा रही है। 1984 एशिया कप का खिताब भी भारत ने ही जीता था, लेकिन तब फाइनल मैच नहीं हुआ था। भारतीय टीम लीग राउंड में पहले स्थान पर रहने की बदौलत चैंपियन बनी थी। आंकड़ों की बात करें तो इस फॉर्मेट में भारत का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। साल 2007 से अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 15 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 11 मैच भारत ने जीते, जबकि पाकिस्तान केवल 3 मैच ही अपने नाम कर पाया। एक मुकाबला टाई रहा, जिसे बॉल-आउट में टीम इंडिया ने अपने पक्ष में किया।
भारत और पाकिस्तान का पहला टी20 मुकाबला 14 सितंबर 2007 को हुआ था। यह मैच टाई रहा, लेकिन बॉल-आउट में भारत ने जीत दर्ज की। इसी साल दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भी खेला गया, जिसमें भारत ने 5 विकेट से बाज़ी मारी। पाकिस्तान ने पहली बार 25 दिसंबर 2012 को भारत के खिलाफ टी20 में जीत दर्ज की थी। हालांकि, इसके बाद उसे लगातार चार हार झेलनी पड़ी।
साल 2021 से 2022 के बीच दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले हुए, जिनमें 2-2 की बराबरी रही। लेकिन हालिया प्रदर्शन देखें तो पिछले 4 टी20 मैचों में भारत ने लगातार जीत हासिल की है। इनमें से 2 जीत एशिया कप 2025 में ही दर्ज की गईं।14 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। 21 सितंबर को ‘ऑपरेशन व्हाइट बॉल’ में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।
टी20 इतिहास में पाकिस्तान की टीम भारत को सिर्फ दो मैदानों दुबई और बेंगलुरु पर ही हरा पाई है। वहीं, मौजूदा टूर्नामेंट में भारत शानदार लय में है। टीम इंडिया ने अब तक खेले गए सभी 6 मैच जीते हैं, जिनमें से एक जीत सुपर ओवर में आई। इसके उलट, पाकिस्तान ने अपने 6 में से 2 मुकाबले गंवाए हैं और ये दोनों हार उसे भारत के हाथों मिली हैं।