दुबई। एशिया कप में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को पटखनी दे दी है। एशिया कप में आज भारत की पाकिस्तान से दूसरी बार भिड़ंत हुई जिसमें भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों पर 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके अलावा शुभमन गिल ने भी 28 गेंदों पर शानदार 47 रन बनाए। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 105 रन जोड़ डाले। भारत ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 172 रनों के लक्ष्य को 18.5 ओवर में हासिल कर लिया।
इससे पहले पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी पाकिस्तान के लिए पारी का आगाज फखर जमां और फरहान ने किया। पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा ने फरहान का आसान कैच छोड़ दिया। पहले ओवर में पाकिस्तान ने 6 रन बनाए, लेकिन हार्दिक जब अपने खाते का दूसरा और मैच का तीसरा ओवर लेकर आए तो उन्होंने फखर जमां को आउट कर दिया। फखर 15 रन बनाकर आउट हो गए। संजू ने शानदार कैच लपका। फखर के आउट होने के बाद सैम अयूब बल्लेबाजी के लिए आए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की पार्टनरशिप हुई। इस दौरान फरहान ने 34 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
शिवम दुबे ने सैम अयूब को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। अयूब ने 21 रन बनाए. फिर कुलदीप यादव ने हुसैन तलत को 10 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया। इसके बाद 15वें ओवर में शिवम दुबे ने फरहान का विकेट चटकाया। फरहान 58 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सलमान आगा और नवाज के बीच 33 रनों की साझेदारी हुई लेकिन 19वें ओवर में नवाज रन आउट हो गए। आखिरी ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने कुछ हाथ दिखाए और स्कोर को 171 रनों तक पहुंचा दिया।