अहमदाबाद। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
बता दें कि भारतीय टीम लगातार दस मैच जीतकर फाइनल मैच में उतरी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लगातार आठ मैच जीते हैं। भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को पराजित किया था। भारत की निगाहें तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने पर है। टीम इंडिया 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है. वहीं कंगारू टीम वनडे वर्ल्ड कप में 5 बार खिताब जीती है।
इससे पहले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबले से पहले पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया है। उन्होंने लिखा, “टीम इंडिया को शुभकामनाएं!140 करोड़ भारतीय आपके लिए चीयर कर रहे हैं। आप उज्ज्वल चमकें, अच्छा खेलें और खेल भावना को बरकरार रखें।
वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को लेकर देशवासियों का जोश हाई है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर सुबह से ही लोग जुटने लगे हैं। स्टेडियम के बाहर मौजूद एक फैन ने कहा, “आज सब कुछ भारत के लिए है। हम विशेष रूप से मैच देखने के लिए चेन्नई से आए हैं। शाम को रोहित शर्मा ट्रॉफी उठाएंगे और आज हम 2003 का बदला लेंगे।”
फाइनल मुकाबले को देखने के लिए न केवल भारत के लाखों क्रिकेट प्रेमी पहुंचने वाले हैं, बल्कि देश दुनिया से सैकड़ो वीआईपी गेस्ट भी हाजिर होंगे। इनमें खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री सह रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस की उपस्थित सबसे अधिक सुर्खियों में है। इसके अलावा अन्य वीआईपी उपस्थित लोगों में, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के परिवार के भी मैच देखने जाने की संभावना है। इसके अलावा, आठ राज्यों के मुख्यमंत्री और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास भी फाइनल देखने जा सकते हैं।