नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने स्पष्ट किया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर कराने के उसके अनुरोध को स्वीकार नहीं किया है। बीसीबी ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत आने से असहमति जताई थी और चाहता था कि उसके मैच किसी अन्य देश में कराए जाएं।
बीसीबी के अनुसार, आईसीसी ने टूर्नामेंट के तय कार्यक्रम का हवाला देते हुए मैचों के स्थान में बदलाव से इनकार कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 7 फरवरी से होना है और उसका शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसके चलते आईसीसी ने कार्यक्रम में किसी तरह के बदलाव की संभावना से इनकार किया।
हालांकि, आईसीसी ने बांग्लादेश बोर्ड से अपने फैसले पर दोबारा विचार करने का अनुरोध किया है, लेकिन बीसीबी ने कहा है कि सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को देखते हुए उसका रुख फिलहाल नहीं बदलेगा। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अपने खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और अधिकारियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।
बीसीबी के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आईसीसी की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि जोखिम आकलन रिपोर्ट में बांग्लादेशी टीम के लिए किसी ठोस खतरे का उल्लेख नहीं है। इसके बावजूद बोर्ड का मानना है कि मौजूदा परिस्थितियों में भारत यात्रा को लेकर आशंकाएं बनी हुई हैं।
इस मुद्दे पर आईसीसी के साथ हुई बैठक में बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम, सीईओ निजामुद्दीन चौधरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान बांग्लादेश बोर्ड ने भारत न आने के अपने फैसले और मैचों को किसी अन्य देश में कराने की मांग को दोहराया।
दोनों पक्षों ने इस मसले का समाधान निकालने के लिए बातचीत जारी रखने पर सहमति जताई है। फिलहाल, तय कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप के लीग चरण में तीन मुकाबले कोलकाता और एक मैच मुंबई में खेलना है।