दुबई। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया के पास वनडे विश्व कप 2023 का बदला लेने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराया था। अब टीम इंडिया उसे सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बना सकती है।
फिलहाल आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी लग रहा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों ही मुकाबले जीते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी, उसके दो मुकाबले (दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान) बारिश की भेंट चढ़ गए थे। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को मात दी। अब टीम इंडिया की नजरें इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह पक्की करने पर होगी।