नई दिल्ली। लॉस एंजेलिस में होने वाला 2028 ओलंपिक कई मायनों में खास होगा, क्योंकि इस बार क्रिकेट एक बार फिर ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया है। यह ऐतिहासिक मौका होगा, क्योंकि ओलंपिक में क्रिकेट आखिरी बार साल 1900 में खेला गया था। यानी करीब 128 साल बाद यह खेल दोबारा ओलंपिक में लौट रहा है।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने हाल ही में इसकी तारीखों की घोषणा की है। ओलंपिक में क्रिकेट पुरुष और महिला दोनों वर्गों में खेला जाएगा। मुकाबले 12 जुलाई से 29 जुलाई 2028 तक आयोजित किए जाएंगे। पुरुषों का फाइनल मुकाबला 20 जुलाई को और महिलाओं का फाइनल 29 जुलाई को होगा। प्रतियोगिता में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी।
क्रिकेट टी20 फॉर्मैट में खेला जाएगा, जो पिछले कुछ वर्षों में सबसे लोकप्रिय प्रारूप बन चुका है। इसकी तेज़ रफ्तार और रोमांचक शैली ने दुनियाभर के दर्शकों को आकर्षित किया है। क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के पीछे इसका बढ़ता वैश्विक प्रभाव एक बड़ा कारण रहा है।
इस फैसले में भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की लोकप्रियता का भी अहम रोल माना गया। आयोजकों ने यह स्वीकार किया कि कोहली का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव क्रिकेट को ओलंपिक में लाने में मददगार रहा। हालांकि कोहली ने 2024 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद इस फॉर्मैट से संन्यास ले लिया था, इसलिए वे 2028 में खेलते नजर नहीं आएंगे।