लंदन। बर्मिघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को 27वां मेडल मिल गया है। यह मेडल 10 हजार मीटर पैदल चाल में प्रियंका गोस्वामी ने सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने 43 मिनट और 38 सेकेंड में रेस पूरा किया। यह उनका पर्सनल बेस्ट प्रदर्शन भी है। इस इवेंट में ऑस्ट्रेलिया को गोल्ड और केन्या को ब्रॉन्ज मेडल है। भारत की भावना जाट 47 मिनट 14 सेकेंड का समय लेकर 8वें नंबर पर रहीं।
बॉक्सिंग के फाइनल में अमित पंघाल
भारत के अमित पंघाल बॉक्सिंग के फाइनल में पहुंच गए हैं। कांटे की टक्कर में अमित पंघाल ने पुरुषों के फ्लाईवेट (48 किग्रा-51 किग्रा) कैटेगरी में पैट्रिक चिन्यम्बा को मात देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।
सेमीफाइनल में अमित के सामने जाम्बिया के पैट्रिक चिन्याम्बा की चुनौती थी। पहले राउंड में पैट्रिक ने शानदार बॉक्सिंग करते हुए जीत हासिल की लेकिन दूसरे और तीसरे राउंड में अमित पंघाल ने वापसी करते हुए मुकाबले को 5-0 से अपने नाम कर लिया।
सेमीफाइनल में शरथ कमल
भारत के अचंता शरथ कमल टेबल टेनिस के पुरुष सिंगल्स इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने सिंगापुर के योंग इजाक क्वेक को 4-0 (11-6, 11-7, 11-4, 11-7) से हराया।
भारत की ताबड़तोड़ शुरुआत, स्मृति मंधाना की फिफ्टी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ताबड़तोड़ शुरुआत की है। पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर 6 ओवर में 64 रन है। स्मृति मंधाना ने 23 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से फिफ्टी पूरी की। वहीं शेफाली वर्मा 13 रन बनाकर खेल रही हैं।