नई दिल्ली। जिम्बाब्वे और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को हटाकर केएल राहुल को कप्तान बनाए जाने के बीसीसीआई के निर्णय से फैंस में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। अपने गुस्से का इजहार फैंस सोशल मीडिया पर कर रहे हैं।
गौरतलब है कि 18 अगस्त से जिम्बाब्वे और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है जिसकी कप्तानी पहले के एल राहुल करने वाले थे लेकिन उनके चोटिल होने की वजह से शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया था। अब केएल राहुल के फिट होने के बाद अब अचानक से शिखर धवन से कप्तानी छीन कर के एल राहुल को सौंप दी गई है, और शिखर धवन को उप-कप्तान बना दिया गया।
बीसीसीआइ के इस निर्णय से भारतीय क्रिकेट फैंस खुश नज़र नहीं आए। बोर्ड पर भड़के फैंस ने केएल और धवन के खेल के आँकड़े गिनाने शुरु कर दिए।
एक यूजर ने लिखा कि आपको शिखर धवन जैसे सीनियर खिलाड़ी की रिस्पेक्ट करनी चाहिए। धवन का रिकार्ड केएल राहुल के मुकाबले ज्यादा अच्छा है। धवन के साथ ऐसा बर्ताव सही नहीं है।
वहीं दूसरे यूजर ने बीसीसीआइ को टारगेट करते हुए लिखा कि ये शिखर धवन की बेइज्जती है। अगर केएल राहुल को ही कप्तान बनाना था तो उनके फिट होने का इंतजार किया जा सकता था। एक बार कप्तान बनाने के बाद उन्हें कप्तानी से हटाना कहीं से भी सही नहीं है।
बता दें कि के एल राहुल को भले ही जिम्बाब्वे दौरे के लिए फिर से भारतीय टीम की कमान सौंप दी गई हो लेकिन उन्हें अब भी अपनी कप्तानी में पहली जीत का इंतजार है जबकि शिखर धवन भारत के सफल कप्तानों में शामिल हैं।