नई दिल्ली। भारत क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर आर अश्विन अब एक नई लीग में खेलते हुए नजर आने वाले है, पिछले साल 2024 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहा था, साथ ही अश्विन ने आईपीएल को भी अलविदा कहा मगर अश्विन ने विदेशी लीग में खेलनी की बात कही थी। जिसके बाद अब अश्विन जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर बतौर गेंदबाज उतरने वाले है, हम बात कर रहे ओस्ट्रिलिया में होने वाली बिग बैश लीग की जिसमें वो नजर आने वाले है, दरअसल, अश्विन बिग बैश 2025 – 2026 का हिस्सा होंगे उनको सिडनी थंडर ने खरीदा है, और इस लीग में शामिल होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। मीडिया रिपोर्ट यो के अनुसार, अश्विन के नाम का जल्द ही ऐलान होगा और साथ उनकी टीम के स्क्वाड का भी जल्द ही निर्णय आएगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने खुद इस महीने की शुरुआत में अश्विन से संपर्क करके बीबीएल में उनके हिस्सा लेने की संभावना पर बात की थी। अश्विन ने बीबीएल विदेशी प्लेयर्स के ड्राफ्ट में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था, लिहाजा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें सिडनी थंडर टीम का हिस्सा बनने के लिए विशेष अनुमति देगा।
बीबीएल 2025-26 के लिए सिडनी थंडर टीम का स्क्वाड
टॉम एंड्रयूज, वेस एगर, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, सैम बिलिंग्स (इंग्लैंड), ओली डेविस, लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड), मैथ्यू गिलकेस, क्रिस ग्रीन, रयान हेडली, शादाब खान (पाकिस्तान), सैम कोन्स्टास, नाथन मैकएंड्रू, ब्लेक निकितारास, डैनियल सैम्स, तनवीर संघा, डेविड वार्नर।