नई दिल्ली। हरियाणा कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी केके मिश्रा को तीन साल के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (ACU) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। हरियाणा के पूर्व डीजीपी मिश्रा, 2020 में सेवानिवृत्त हुए थे।
बता दें कि केके मिश्रा हरियाणा कैडर के 1987 के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी जो अब बीसीसीआई की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई के प्रमुख होंगे। मिश्रा को गुजरात के पूर्व डीजीपी शब्बीर हुसैन शेखादाम खंडवावाला की जगह बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया है। केके मिश्रा 14 जुलाई 2026 तक इस पद पर नियुक्त रहेंगे।
रिटायर्ड आईपीएस मिश्रा के पास भ्रष्टाचार विरोधी अभियानों, खोजी कार्य और फील्ड पुलिसिंग का समृद्ध अनुभव है। मौजूदा समय में हरियाणा पुलिस कंप्लेंट आयोग के सदस्य हैं। वह शब्बीर खंडवाला की जगह लेंगे, जिन्होंने तीन साल का अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पहले ही उन्हें नियुक्ति पत्र भेज दिया है और उनके जुलाई से कार्यभार संभालने की उम्मीद है। मिश्रा को 2026 तक नियुक्त किया गया है।