मुंबई। एक ओर केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी में व्यस्त रहे वहीं दूसरी तरफ उनकी एक्ट्रेस पत्नी अथिया शेट्टी अपने प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय करती दिखीं। अब क्रिकेटर की वापसी के बाद दोनों एक साथ कोजी वक्त बिता रहे हैं। इसकी झलकियां भी स्टार खिलाड़ी की पत्नी अथिया शेट्टी लगातार अपने इंस्टाग्राम पर साझा कर रही हैं। अब हाल में ही एक्ट्रेस ने कई अतरंगी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद उनके फैंस का रिएक्शन भी सामने आने लगा है।
केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने शानदार फोटोशूट कराया है। अथिया प्रेग्नेंसी फेज मजे लेते हु पति के साथ को पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं। सामने आई तस्वीरों में वो दोनों कोजी होते दिख रहे हैं। दोनों को एक-दूजे की बाहों में देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अथिया शेट्टी ने कैप्शन में लिखा, ‘ओह बेबी!’ तस्वीरों को देखते ही दोनों के चाहने वालों का चेहरा खिल उठा। हर तस्वीर में अथिया अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में अथिया शेट्टी बेज ड्रेस में दिख रही हैं, वहीं केएल राहुल ने वाइट टी-शर्ट कैरी की है। इस फोटोशूट के लिए पूरी तरह से मोनोक्रोम थीम रखा गया है। ऑफ व्हाइट काउच पर रिलैक्स्ड मोड में दोनों एक दूसरी आखों में खोए दिख रहे हैं। कभी केएल की बाहों में अथिया नजर आ रही हैं तो कभी एक्ट्रेस की गोद में लेटे हुए क्रिकेटर दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद एक ओर तो लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर लोगों को इन तस्वीरों में किसी और की झलक दिख गई है।