चंडीगढ़। भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में तीसरा पदक अपने नाम किया है। इस बार भारतीय शूटर ने इतिहास रचते हुए शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। उन्होंने अपने पहले ही ओलंपिक गेम्स में 50 मीटर राइफल शूटिंग में कमाल थर्ड पोजीशन पर रहते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर कहा-“स्वप्निल ने पूरे देश का सपना साकार किया है। पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है। स्वप्निल कुसाले ने अपने पहले ही ओलंपिक गेम्स में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में यह मेडल जीता जिसे मैराथन ऑफ शूटिंग भी कहा जाता है। लगातार पदक तालिका में बढ़ रहा भारत का दबदबा ये बताता है कि हमारी खेल नीति माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मार्गदर्शन में साफलीभूत हो रही है।”