भारत और श्रीलंका की मेज़बानी में आयोजित आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 अक्टूबर को गुवाहाटी में हुई। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेज़बान भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया, जिसमें हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की।
बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 47 ओवर में 8 विकेट पर 269 रन बनाए। बारिश के कारण लक्ष्य डकवर्थ-लुईस पद्धति से तय किया गया, जिसके तहत श्रीलंका को 47 ओवर में 271 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि श्रीलंकाई टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर ढेर हो गई और भारत ने मुकाबला 59 रनों से अपने नाम किया।
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने मुश्किल हालात में 53 गेंदों पर 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और अमनजोत कौर के साथ सातवें विकेट के लिए 103 रनों की अहम साझेदारी की। गेंदबाजी में भी दीप्ति ने चमक बिखेरी और अपने 10 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।श्रीलंका की ओर से कप्तान चमारी अटापट्टू ने 43 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी मेहनत टीम को जीत नहीं दिला सकी।भारत की इस जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज़ शानदार रहा और टीम ने खिताबी सफर की मजबूत नींव रख दी।