नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला कीवी टीम ने जीता था, तो वहीं लखनऊ में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब निर्णायक मुकाबले में दोनों टीमें मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी।
अहमदाबाद में ऐसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
अहमदाबाद में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेमिसाल रहा है। टीम इंडिया ने अब तक यहां छह मैच खेले हैं, जिसमें चार मैच अपने नाम किए हैं, वहीं दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
इस मैदान पर पांच मैचों में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से हुआ है। यानी भारत के बाद अहमदाबाद में विदेशी इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा मैच खेले है। हालांकि, न्यूजीलैंड ने अब तक एक भी बार यहां पर टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। खास बात तो यह है कि टीम इंडिया ने यहां पहले बल्लेबाजी या फिर पहले गेंदबाजी करने के बाद जीत ही हासिल की है।
जानें किसके लिएफायदेमंद है अहमदाबाद की पिच?
भारत के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्बाजों के लिए काफी फायदेमेंद रही है। यहां बल्लेबाजी करना आसान देखा गया है, क्योंकि इस ग्राउंड का आउटफील्ड तेज है, ऐसे में अगर कोई टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करती है, तो बल्लेबाज मैदान पर कई बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए दिख सकते है। हालांकि, इस पिच पर मैच के शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजी को नई गेंद से मदद मिल सकती है।