तिरुवनंतपुरम। विराट कोहली इस समय फुल फॉर्म में हैं। श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में विराट ने 85 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। विराट कोहली का वनडे क्रिकेट में यह 46वां शतक है और चार वनडे में यह उनका तीसरा शतक है।
इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में विराट ने शतक लगया था। श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज के पहले मैच में भी उनके बल्ले से शतक निकला था। पिछले मुकाबले में वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी 74वीं सेंचुरी है।
श्रीलंका के खिलाफ 10वां शतक
विराट कोहली का यह वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ 10वां शतक है। वह किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। विराट के वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 और सचिन तेंदुलकर के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक हैं।
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे विराट ने शुरुआत से ही श्रीलंकाई गेंदबाजों को दवाब में डाल दिया। 48 गेंदों पर उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की। अगले 50 रन बनाने में उन्होंने 37 गेंदों का सामना किया।
166 रन बनाकर रहे नाबाद
विराट कोहली 110 गेंदों पर 166 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 8 छक्के लगाए। उन्होंने चौथी बार वनडे में 150 के स्कोर का आंकड़ा पार किया। वहीं पहली बार एक पारी में 8 छक्के लगाए। उनकी इस पारी की मदद से भारत ने 5 विकेट पर 390 रन ठोक दिये हैं।
गिल के साथ विराट ने दूसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी बनाई थी। गिल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर उतरे और विराट ने जिम्मेदारी उठाई। सूर्या और राहुल कुछ खास नहीं कर सके लेकिन टीम पर इसका असर नहीं पड़ा।
सचिन से सिर्फ तीन शतक दूर
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। 463 मैच खेलने वाले सचिन के बल्ले से 49 शतक निकले थे। अब विराट कोहली उनसे सिर्फ 3 शतक दूर है। चार शतक लगाते ही विराट वनडे क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
Virat Kohli, Virat Kohli latest news,