भारत ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से मात देकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। दूसरी पारी में केएल राहुल ने नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। वेस्टइंडीज ने भारत को 121 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया।
पहली पारी में भारत ने 518 रनों पर अपनी पारी घोषित की थी। यशस्वी जायसवाल ने शानदार 175 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 129 रनों की पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 248 रनों पर सिमट गई। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप कर दिया।