कोलकाता। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 30 रन से हार झेलनी पड़ी। 124 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 93 रन पर सिमट गई। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने इस मैदान पर सबसे कम स्कोर (124) डिफेंड करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले 1992 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 192 रन डिफेंड कर यह उपलब्धि हासिल की थी।
तीसरे दिन पूरी तरह साउथ अफ्रीका का दबदबा
तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 93/7 से आगे बढ़ाई। कप्तान टेम्बा बावुमा ने जिम्मेदारी भरी बल्लेबाज़ी करते हुए 55 रन की अहम पारी खेली, जबकि कॉर्बिन बॉश ने 37 गेंदों पर 25 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज़ बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रहे।
भारत की दूसरी पारी में भी बल्लेबाज़ी लड़खड़ाती दिखाई दी। वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक रन बनाए, जबकि अंतिम चरण में अक्षर पटेल ने 17 गेंदों में 26 रन बनाकर मैच को संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके।
साउथ अफ्रीका की ओर से साइमन हार्मर ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके और भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। तीसरा दिन बल्ले और गेंद दोनों से साउथ अफ्रीका के नाम रहा और उन्होंने कम स्कोर को डिफेंड करते हुए यादगार जीत दर्ज की।