नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला सिर्फ खिताब जीतने का नहीं, बल्कि साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल हार का हिसाब चुकता करने का भी अवसर होगा।
दरअसल, 18 जून 2017 को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे। उस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 338 रन बनाए थे। अजहर अली और फखर जमां ने टीम को मज़बूत शुरुआत दी थी। अजहर ने 59 रन बनाए, जबकि फखर जमां ने 114 रन की यादगार पारी खेली। बाबर आज़म ने 46 और मोहम्मद हफीज ने तेज़तर्रार 57 रन जोड़कर स्कोर को बड़ा बना दिया।
जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती ओवरों में ही रोहित शर्मा शून्य पर आउट हो गए और फिर नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। 72 रन तक पहुंचते-पहुंचते आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। शिखर धवन (21) और युवराज सिंह (22) भी टिक नहीं पाए। हार्दिक पांड्या ने जरूर 76 रन की दमदार पारी खेली और रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर कुछ उम्मीदें जगाईं, लेकिन रन आउट होने के बाद भारत की हार लगभग तय हो गई।
अब आठ साल बाद टीम इंडिया को मौका मिला है पाकिस्तान से हिसाब बराबर करने का। इस बार भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है और एशिया कप 2025 में अब तक खेले गए अपने सभी 5 मुकाबले जीत चुकी है। खास बात यह है कि पाकिस्तान को भी भारत ने दो बार मात दी है। एक बार 7 विकेट से और दूसरी बार 6 विकेट से। यही वजह है कि फाइनल से पहले फैंस का भरोसा भारतीय टीम पर ज्यादा नज़र आ रहा है।