दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है. टीम इंडिया ने अभी तक ग्रुप स्टेज में दो मैच खेले हैं और दोनों मुकाबलों में बाजी मारी है. अब ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच 2 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
श्रेयस अय्यर ने आईसीसी क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस सेशन के दौरान नेट गेंदबाज जसकिरण सिंह का दिन खास बना दिया. श्रेयस अय्यर ने उन्हें एक जोड़ी जूते गिफ्ट किए, जिससे जसकिरण का दिल खुश हो गया. बता दें, जसकिरण ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को नेट प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजी की. लेकिन भारतीय टीम के नेट सेशन के लिए नहीं चुने जाने पर वह निराश थे.नेट गेंदबाज जसकिरण सिंह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. उन्होंने बताया कि जसकिरण लांगऑफ पर फील्डिंग कर रहे थे जब अय्यर ने उनके पास जाकर कहा, ‘पाजी क्या हाल चाल, सब बढिया.’ जसकिरण ने पीटीआई से कहा, ‘श्रेयस भाई मेरे पास आए और पूछा कि तुम्हारे जूते का साइज क्या है. मैने कहा कि दस तो उन्होंने कहा कि मेरे पास तुम्हारे लिए कुछ है और उन्होंने मुझे ये जूते दिए. मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है.’