ब्रिस्बेन। भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। पहले यूथ ODI सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया ने यूथ टेस्ट में भी बेहतरीन शुरुआत की है। ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी शतक जमाकर सबको चौंका दिया।
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 243 पर ऑलआउट
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया U19 टीम 91.2 ओवर में 243 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारत ने तेज़ और दमदार शुरुआत की।भारतीय पारी की शुरुआत वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे ने की। दोनों ने पहले 5 ओवर में ही 47 रन जोड़ दिए। हालांकि, आयुष जल्दी आउट हो गए और विहान मल्होत्रा भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने एक छोर से आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी।38 गेंदों पर अर्धशतक 78 गेंदों पर शतक (8 चौके, 7 छक्के)केवल 14 साल के वैभव ने महज 78 गेंदों पर शतक ठोकते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कमर तोड़ दी।
रिकॉर्ड तोड़ छक्कों की बरसात
इस पारी के दौरान वैभव ने 13 छक्के जड़कर IND U19 टीम के लिए यूथ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने कप्तान आयुष म्हात्रे के 9 छक्कों के पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।वैभव की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 30 ओवर में 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया और मजबूत स्थिति में पहुंच गया।