चेन्नई। दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शनिवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतने के बाद कहा, ”यह दोपहर का मैच है। ऐसा हो सकता है कि दूसरी पारी में पिच थोड़ी धीमी हो जाए। इसी कारण से हमने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मुझे ऐसा लगता है कि जब आप जीतते हैं तो ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा रहता है। हालांकि हमारी टीम में कुछ ऐसे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं, जो हमारी टीम को एकजुट बनाए रखने में और आगे की रणनीति बनाने में काफी मदद करते हैं। वह युवा खिलाड़ियों की भी काफी मदद करते हैं। हम बस अपने प्लेइंग XI में पिच के हिसाब से अपनी टीम के बारे में फैसला लेते हैं। आज हमारी टीम में फाफ डू प्लेसिस नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर समीर रिजवी खेल रहे हैं।
चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ फिट हैं और वह ही टीम की कप्तानी करेंगे। गायकवाड़ ने कहा, ”हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाह रहे थे। विकेट काफी सूखी हुई है। हालांकि मैदान के ऊपर थोड़े बादल भी हैं, जिसके कारण पिच शायद ज्यादा नहीं बदलेगी। टी20 क्रिकेट में आप हमेशाा मोमेंटम की बात करते हैं। फील्डिंग एक ऐसा पक्ष है, जिसमें हम काफी सुधार करना चाहते हैं। आज हमारी टीम में जैमी ओवर्टन की जगह डेवोन कॉन्वे खेल रहे हैं। त्रिपाठी की जगह मुकेश टीम में हैं।
टीमें :
दिल्ली कैपिटल्स : जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग XI): रचिन रविंद्र, डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना