नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन की तैयारियां तेज हो गई हैं। शनिवार को सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी, जिसके बाद यह साफ हो गया कि किस टीम के पास कितने स्लॉट खाली हैं और उनके पर्स में कितना बजट बचा है। अब लीग का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
16 दिसंबर को होगा IPL 2026 का ऑक्शन
बीसीसीआई ने घोषणा की है कि IPL 2026 का मिनी ऑक्शन मंगलवार, 16 दिसंबर को होगा। इस बार भी ऑक्शन भारत में नहीं, बल्कि अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले भी कई बार लीग के ऑक्शन विदेशों में हो चुके हैं।
कुल 77 स्लॉट खाली, 237 करोड़ की होगी खरीद-फरोख्त
सभी 10 टीमों ने इस बार कई खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसके बाद कुल 77 खिलाड़ियों के स्लॉट खाली हैं। इनमें 27 विदेशी खिलाड़ियों के स्थान शामिल हैं। सभी फ्रेंचाइजियों के पर्स में कुल मिलाकर 237 करोड़ रुपये बचे हैं, जिन्हें ऑक्शन में खर्च किया जाएगा।
सबसे ज्यादा पर्स KKR के पास, सबसे कम मुंबई इंडियंस के पास
कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार 64.3 करोड़ रुपये के साथ सबसे बड़े पर्स बैलेंस वाली टीम है, जबकि मुंबई इंडियंस सबसे कम 2.75 करोड़ रुपये लेकर ऑक्शन में उतरेगी। टीमों का खाली स्लॉट और पर्स बैलेंस इस प्रकार है—
IPL 2026: टीमों का पर्स बैलेंस और खाली स्लॉट
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
खाली स्लॉट: 13
पर्स बैलेंस: ₹64.3 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
खाली स्लॉट: 9
पर्स बैलेंस: ₹43.4 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
खाली स्लॉट: 10
पर्स बैलेंस: ₹25.5 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
खाली स्लॉट: 6
पर्स बैलेंस: ₹22.95 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
खाली स्लॉट: 8
पर्स बैलेंस: ₹21.8 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
खाली स्लॉट: 8
पर्स बैलेंस: ₹16.4 करोड़
राजस्थान रॉयल्स (RR)
खाली स्लॉट: 9
पर्स बैलेंस: ₹16.05 करोड़
गुजरात टाइटंस (GT)
खाली स्लॉट: 6
पर्स बैलेंस: ₹12.9 करोड़
पंजाब किंग्स (PBKS)
खाली स्लॉट: 4
पर्स बैलेंस: ₹11.5 करोड़
मुंबई इंडियंस (MI)
खाली स्लॉट: 5
पर्स बैलेंस: ₹2.75 करोड़