नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 से 2027 तक के मीडिया राइट्स के पैकेज ए और पैकेज बी के बिकने की पुष्टि हो गई है। हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि किस ब्रॉडकास्टर्स को आईपीएल के अगले पांच साल के मीडिया राइट्स मिले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी और डिजिटल राइट्स दो अलग-अलग ब्रॉडकास्टर्स ने खरीदे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल के इंडिया में टीवी राइट्स जहां 23,575 करोड़ रुपये में बिके हैं, वहीं डिजिटल राइट्स 20,500 करोड़ रुपये में बिके हैं। इस तरह आईपीएल के एक मैच के लिए टीवी ब्रॉडकास्टर को 57.5 करोड़ रुपये चुकाने होंगे, जबकि डिजिटल मीडिया राइट्स होल्डर को एक आईपीएल मैच के लिए 50 करोड़ रुपये चुकाने होंगे।
सूत्रों की मानें तो Sony ने आईपीएल के 2023 से 2027 तक के टीवी राइट्स खरीदे हैं, जबकि आईपीएल के डिजिटल राइट्स के लिए jio ने सबसे बड़ी बोली लगाई है। हालांकि, अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल की तरफ से इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
चार श्रेणियों में विभाजित हैं आईपीएल के मीडिया राइट्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें, आईपीएल के मीडिया राइट्स को इस बार चार श्रेणियों में विभाजित किया गया था, जिसमें पैकेज ए में भारतीय उपमहाद्वीप में टेलीविजन के राइट्स सभी मैचों के लिए शामिल थे।
जबकि पैकेज बी में डिजिटल स्पेस राइट्स की डील सभी मैचों के लिए होनी थी। वहीं, पैकेज सी में चुनिंदा मैचों का विशेष प्रसारण अधिकार शामिल था, पैकेज डी में विदेशी अधिकार को शामिल किया गया था। बकेट सी में आईपीएल ओपनर, चार प्लेऑफ और 13 डबल हेडर मैच शामिल हैं।