लखनऊ। ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज, लखनऊ की कक्षा एक की प्रतिभावान छात्रा मोहलक्षिका सिंह ने जिला स्तरीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एरोबिक जिमनास्टिक (नेशनल डेवलपमेंट कैटेगरी) की इंडिविजुअल एवं ट्रायो श्रेणी में स्वर्ण पदक अर्जित किया।
यह प्रतियोगिता लखनऊ पब्लिक स्कूल, सेक्टर-4, वृंदावन योजना में आयोजित की गई थी।
मोहलक्षिका के इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर उन्हें नवंबर माह में प्रयागराज में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है।
इस अवसर पर संगठन की सचिव ज्योति वर्मा तथा कोच मनीष त्रिपाठी ने मोहलक्षिका की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।