नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस में पूछताछ के लिए समन जारी किया है। उन्हें आज सुबह 11 बजे पेश होने के निर्देश दिए गए हैं।धवन से ईडी अवैध बेटिंग ऐप 1xBet के विज्ञापन से जुड़ी उनकी भूमिका को लेकर सवाल पूछेगी। एजेंसी ने उन्हें नोटिस में स्पष्ट करने को कहा है कि उन्होंने इस प्रमोशन में किस तरह की भागीदारी निभाई।
इससे पहले ईडी इसी मामले में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना, हरभजन सिंह और युवराज सिंह से पूछताछ कर चुकी है। जून माह में इन खिलाड़ियों के बयान दर्ज किए गए थे। ईडी की जांच न सिर्फ खिलाड़ियों तक सीमित है बल्कि उन फिल्मी हस्तियों पर भी जारी है, जिन्होंने ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के विज्ञापन किए हैं।गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए नया कानून पारित किया है।
शिखर धवन ने भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला वर्ष 2022 में खेला था। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली।उन्होंने आईपीएल 2024 सीजन के बाद सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। धवन को भारतीय क्रिकेट के सफल बाएं हाथ के ओपनरों में गिना जाता है और आईसीसी टूर्नामेंट्स में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है।