नई दिल्ली। एशिया कप फाइनल 2025 में हार के बाद पाकिस्तान जहां रो रहा है वहीं भारत में जश्न का माहौल है. सबसे शानदार तरीके से पीएम मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी। 28 सितंबर की रात को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान पहली बार एशिया कप फाइनल में भिड़े। 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की, जिसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर सभी भारतीय क्रिकेटरों को बधाई दी है और साथ ही पाकिस्तान पर भी निशाना साध दिया।
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 की ट्रॉफी अपने नाम कर देशवासियों को सेलिब्रेट करने का बड़ा मौका दे दिया है। फाइनल में पाकिस्तान को धूल चटाकर टीम इंडिया ने 9वीं बार एशिया को की ट्रॉफी अपने नाम की। मैदान के अंदर और बाहर चल रहे विवाद के बीच टीम इंडिया को चैंपियन बनता देख हर भारतीय गर्व महसूस कर रहा है। देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस ऐतिहासिक जीत पर अपने अंदाज में टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “क्रिकेट के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर, परिणाम वही है। हमारे क्रिकेटरों को बहुत-बहुत बधाई।
पीएम मोदी ने टीम इंडिया को बधाई देने के साथ ही पाकिस्तान पर भी निशाना साध दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था। इसी का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने भारत की जीत को मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर का नाम दे दिया है।
अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने भी किया ट्वीट
पीएम मोदी के साथ ही देश के बाकी अन्य बड़े नेताओं ने भी भारत की जीत पर रिएक्शन दिया है. गृह मंत्री अमित शाह और उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि “मैदान चाहे जो भी हो भारत की जीत निश्चित है। वहीं किरेन रिजुजू ने जसप्रीत बुमराह के हारिस रउफ को बोल्ड करने की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “पाकिस्तान यही पनिशमेंट डिजर्व करता था। भारत के खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने लिखा “बॉर्डर पर भी हराया, मैदान में भी हराया। इन सभी दिग्गजों के ट्वीट आप नीचे देख सकते हैं।