कैनबरा। एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद अब टीम इंडिया टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से कैनबरा में होने जा रही है।
पहले मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि यह सीरीज अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया की वर्ल्ड कप की तैयारी एशिया कप से ही शुरू हो चुकी थी, जहां भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
सूर्या ने कहा, “हम इस दौरे को एक अलग विदेशी चुनौती के रूप में नहीं, बल्कि अपनी मौजूदा टी20 प्रक्रिया के विस्तार के रूप में देख रहे हैं। टीम कॉम्बिनेशन में बहुत बदलाव नहीं है। पिछली बार जब हम साउथ अफ्रीका गए थे, तब भी हम एक तेज गेंदबाज, एक ऑलराउंडर और तीन स्पिनरों के साथ उतरे थे। यहां की पिचें भी उछालभरी हैं, इसलिए रणनीति लगभग वही रहेगी।”
कप्तान ने यह भी कहा कि भले ही भारत के आगामी टी20 मुकाबले ज्यादातर एशियाई परिस्थितियों में खेले जाएंगे, लेकिन टीम की मानसिकता और एप्रोच में कोई बदलाव नहीं होगा।
उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं लग रहा कि हम किसी विदेशी जमीन पर खेलने आए हैं। हम इस सीरीज को वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में देख रहे हैं। हमारा फोकस प्रोसेस पर है, नतीजे अपने आप मिलेंगे।”ऑस्ट्रेलिया को “खूबसूरत और चुनौतीपूर्ण टीम” बताते हुए सूर्या ने कहा कि इस सीरीज में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।