नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा आज बुधवार को जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों से मिलने पहुंची हैं। माना जा रहा है कि पीटी उषा ने धरने पर बैठे खिलाड़ियों से बातचीत कर उन्हें मनाने का प्रयास किया। हालांकि अभी खिलाड़ी इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं।
इससे पहले पीटी उषा ने पहलवानों के प्रदर्शन को अनुशासनहीनता बताया था। पीटी उषा ने बीते गुरुवार को IOA की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद कहा था कि पहलवानों का सड़कों पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है और इससे देश की छवि खराब हो रही है। इसके अलावा पीटी उषा ने भारतीय कुश्ती संघ को चलाने के लिए तीन सदस्यों का एक पैनल बनाने की बात कही थी।
धरना स्थल पर पहुंचे AAP नेता
पहलवानों के धरना स्थल पर रोज विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज भी धरना स्थल पर पहुंचे।
गोपाल राय ने कहा कि खिलाड़ियों की एक ही जात हैं, ये हिंदुस्तानी है। आज के बाद दिल्ली के सभी गांव में पंचायत की जाए ताकि खिलाड़ियों को समर्थन मिले। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बेटियों का अपमान कोई मंजूर नहीं करेगा।
गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पहलवानों का धरना आज 11वें दिन भी जारी है।
बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो और छेड़खानी के तहत FIR दर्ज होने के बाद धरने पर बैठे पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहै हैं। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एक नाबालिग समेत 7 महिला खिलाड़ियों की शिकायत के बाद यह केस दर्ज किया गया है।