दुबई। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में 76 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्हें 2 पायदान का फायदा हुआ है। वहीं फाइनल में खाता खोले बिना आउट होने वाले विराट कोहली को एक पायदान का घाटा हुआ है। वह 5वें स्थान पर हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 47 की औसत से 188 रन बनाने वाले शुभमन गिल बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं।
वहीं, इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र को 14 पायदान का फायदा हुआ है। वह अब 643 अंकों के साथ 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रविंद्र को ‘प्लयेर ऑफ द टूर्नामेंट’ भी चुना गया था। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भी उल्लेखनीय प्रगति की है। डेरिल मिशेल एक पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। ग्लेन फिलिप्स भी छह पायदान ऊपर चढ़कर 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर गेंदबाजी में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे, उन्होंने टूर्नामेंट में नौ विकेट लिए, जिसमें फाइनल में दो विकेट शामिल हैं। उनके प्रयासों से वह छह पायदान ऊपर चढ़कर वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जो श्रीलंका के महेश थीक्षाना से ठीक पीछे है। न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने भी महत्वपूर्ण लाभ हासिल किया है, जो 10 पायदान ऊपर चढ़कर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
भारत की स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने भारत के अजेय अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देने के बाद अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। सात विकेट लेने वाले कुलदीप तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि जडेजा पांच विकेट लेने के बाद 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई वनडे ऑलराउंडर की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में उनके ठीक नीचे एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। मिशेल सेंटनर चौथे स्थान पर पहुंच गए, जबकि माइकल ब्रेसवेल (सातवें स्थान पर) और रचिन (आठवें स्थान पर) ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के बाद छलांग लगाई।